जिस दिन भाजपा सत्ता से बाहर होगी, उस दिन जीएसटी शून्य कर दिया जाएगा : अभिषेक

जिस दिन भाजपा सत्ता से बाहर होगी, उस दिन जीएसटी शून्य कर दिया जाएगा : अभिषेक
Published on

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जीएसटी की दरों में कटौती सरकार ने आम जनता के दबाव में आकर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने वर्षों तक जीएसटी के नाम पर जनता को लूटा है और अब जब उनकी लोकप्रियता में गिरावट आ रही है, तब दरों में कमी की जा रही है। डायमंड हार्बर पुलिस जिले के कार्यालय में दुर्गा पूजा गाइड मैप के इनॉग्रेशन कार्यक्रम के दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा, जीएसटी लागू कर केंद्र सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में जीएसटी की दरों में और कटौती होगी और जिस दिन भाजपा सत्ता से बाहर होगी, उस दिन जीएसटी शून्य कर दिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा, प्रधानमंत्री ने कल देश के नाम संदेश में जीएसटी से बचत की बात कही। इससे स्पष्ट होता है कि 2017 से लेकर अब तक, यानी आठ वर्षों तक आम जनता से जीएसटी के नाम पर लूट की गई है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भाजपा सरकार की लोकसभा सीटों में गिरावट के चलते अब उसे मजबूरी में यह फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। इसके साथ ही अभिषेक बनर्जी ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जो बातें करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते। उन्होंने इसे सरकार की नाकामी बताया। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने दुर्गा पूजा आयोजकों से अपील की कि वे शांति और सौहार्द के साथ पर्व मनाएं और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

अभिषेक ने विपक्ष पर किया पलटवार : विपक्ष बार-बार सवाल उठा रहा है कि महालया से पहले मंडप क्यों खोला गया। तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर से इस मुद्दे पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि राम नवमी से तीन महीने पहले मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन क्यों किया? उनका प्रतिप्रश्न था, नरेंद्र मोदी ने राम नवमी से तीन महीने पहले राम मंदिर का उद्घाटन क्यों किया? क्या यह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले किया गया था? उन्होंने कैसे तीन महीने अंतर में राम मंदिर का उद्घाटन कर दिया। यह सवाल विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी से पूछना चाहिए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में कई प्रमुख पूजाओं का उद्घाटन कर चुकी हैं। विपक्ष सवाल उठा रहे हैं कि ये सब शास्त्रों के अनुसार कैसे हो रहा है। सोमवार अभिषेक बनर्जी ने डायमंड हार्बर से विपक्ष पर पलटवार करते हुए निशाना साधा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in