थाने से भागकर अभियुक्त ने लगायी गंगा में छलांग, पुलिस ने फिर पकड़ा

थाने से भागकर अभियुक्त ने लगायी गंगा में छलांग, पुलिस ने फिर पकड़ा
Published on

हावड़ा : बाली पुलिस की लापरवाही से चोर थाने से फरार हो गया। अभियुक्त थाने से सीधे भागा और गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस ने उसका पीछा तो किया लेकिन गंगा किनारे आते ही बेबस हो गई। वहीं अभियुक्त अच्छा तैराक था और पुलिस के पहुंचने तक काफी दूर तैर चुका था। धीरे-धीरे ज्वार के खिंचाव के साथ रेत के ब्रिज की ओर बहता जा रहा था। पुलिसकर्मी और आम लोग गंगा घाट से चोर काे शोर मचाकर बुलाने लगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in