Terrorist in Howrah Station: हावड़ा स्टेशन से आतंकवादी गिरफ्तार, ‘शहादत’ मॉड्यूल केस में बंगाल STF का एक्शन

Terrorist in Howrah Station: हावड़ा स्टेशन से आतंकवादी गिरफ्तार, ‘शहादत’ मॉड्यूल केस में बंगाल STF का एक्शन
Published on

हावड़ा: कुछ दिनों पहले दुर्गापुर से संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार कर बांग्लादेशी 'शहादत' मॉड्यूल का बंगाल पुलिस ने खुलासा किया था। अब इस मामले में एक और संदिग्ध आतंकी की गिरफ्तारी हुई है। आज मंगलवार(25 जून) को बंगाल पुलिस की STF ने उसे हावड़ा स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम हेराज शेख है। गिरफ्तार व्यक्ति नदिया के मायापुर का रहने वाला है। STF सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर चलाए गए ऑपरेशन में मोहम्मद हबीबुल्लाह ने हेराज शेख के बारे में जानकारी दी थी।

अल-कायदा से जुड़ा है तार

हाल ही में राज्य पुलिस की एसटीएफ ने पश्चिम बर्दवान के कांकसा थाना क्षेत्र से मोहम्मद हबीबुल्लाह नाम के संदिग्ध को आतंकवादी संगठन से जुड़े होने के संदेह में गिरफ्तार किया था। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में 'शहादत' नाम का एक नया आतंकी समूह सामने आया है। यह समूह बांग्लादेश में काफी सक्रिय है। यह नया संगठन 'शहादत' बांग्लादेश में प्रतिबंधित कुख्यात उग्रवादी संगठन 'अंसार-अल-इस्लाम' से भी जुड़ा है। इतना ही नहीं, सूत्रों के मुताबिक  ये अल-कायदा से जुड़े हुए हैं।

सूत्र के मुताबिक, हबीबुल्लाह ने पूछताछ में कहा कि उसने सोशल मीडिया और डार्क नेट पर जिहाद के बारे में अध्ययन करके ऑनलाइन संगठन बनाया। उन्होंने कथित तौर पर दावा किया कि उन्हें किसी और से निर्देश नहीं मिले। जासूसों ने दावा किया कि उन्हें हबीबुल्लाह के सहयोगियों के रूप में 3 और लोगों के ठिकाने का पता चला है। उनकी पहचान की जा रही है। इस क्रम में आज हावड़ा स्टेशन परिसर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in