पर्णश्री में नहाने के दौरान तालाब में डूबा किशोर, मौत

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में नहाने के दौरान तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी। घटना पर्णश्री थानांतर्गत अरविंद पल्ली तालाब की है। मृतक का नाम शौभिक प्रमाणिक (17) है। वह न्यू अलीपुर के साहापुर का रहनेवाला है। वह बेहला हाई स्कूल के कक्षा 12वीं का छात्र था। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह 9 बजे शौभिक अपने दोस्तों के साथ अरविंद पल्ली इलाके में फुटबॉल खेलने के लिए पहुंचा था। दोस्तों के साथ फुटबॉल खेलने के बाद किशोर बगल की तालाब में नहाने के लिए गया। आरोप है कि नहाने के दौरान किसी कारणवश किशोर तालाब में डूब गया। उसे डूबते देख अन्य युवक और किशोरों ने घटना की सूचना स्थानीय लोगों और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और डीएमजी की टीम ने किशोर को तालाब से बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि शौभिक को तैरना आता था, ऐसे में वह कैसे तालाब में डूब गया ‌इसे लेकर उन्हें संदेह है। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि पानी में नियंत्रण खोने से किशोर तालाब में डूब गया था। घटना को लेकर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in