

फसल कम और अदरक की मांग ज्यादा
चाय से लेकर खाने तक हर चीज में अदरक की उपस्थिति लगभग अनिवार्य है। इसलिए दाम बढ़ने से खरीदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कमल दास ने कहा कि बाजार में सभी सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं। लेकिन सबसे ज्यादा अदरक के दाम बढ़े हैं। कुछ दिन पहले मैंने 250 ग्राम अदरक 20 में खरीदा था लेकिन अचानक से अब यह 70 के पास हो गया है।