घायल पुलिस कर्मी गंभीर अवस्था में अस्पताल में है इलाजरत
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जोड़ासांको थानांतर्गत कॉलेज स्ट्रीट पर सीयू के निकट तेज रफ्तार टाटा ऐस की टक्कर से एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गया। घायल पुलिस कर्मी का नाम एसआई स्वपन बारिक है। उन्हें इलाज के लिए अलीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह 11.40 बजे जोड़ासांको थाने के एसआई स्वपन बारिक जब अपनी बाइक पर इलाके में गश्त लगा रहे थे तभी मेडिकल कॉलेज से विधान सरणी की तरफ आ रहे तेज रफ्तार टाटा ऐस ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के कारण सड़क पर गिरने से पुलिस कर्मी के सिर में गंभीर चोट आयी। उन्हें इलाज के लिए पहले कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल और बाद में अलीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में अभियुक्त ड्राइवर अभिजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया।
कॉलेज स्ट्रीट में टाटा ऐस ने दारोगा को मारी टक्कर
Visited 245 times, 1 visit(s) today