महेशतल्ला के आकड़ा फाटक में ढाई करोड़ की लागत से हो रहा है तारा मां घाट का जीर्णोद्धार

सांसद अभिषेक बनर्जी की खास पहल
साइनबोर्ड की तस्वीर
साइनबोर्ड की तस्वीर
Published on

दक्षिण 24 परगना : महेशतल्ला पालिका के वार्ड नंबर 7 के रवींद्रनगर आकड़ा फाटक के जर्जर तारा मां घाट की मरम्मत का काम कुछ दिन पहले शुरू किया गया है। यह कार्य सांसद अभिषेक बनर्जी और मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला की खास पहल पर संभव हुआ है। राज्य सरकार के सिंचाई व जलमार्ग विभाग ने करीब ढाई करोड़ रुपये की लागत से घाट की मरम्मत का काम गत 9 मई से शुरू किया। इसके तहत हुगली नदी के तारा मां घाट पर लगभग 2्र18 मीटर तक मरम्मत कार्य किया जाएगा। यह कार्य 380 दिनों में पूरा होगा। स्थानीय विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर नारियल फोड़ कर कुछ दिन पहले मरम्मत कार्य की शुरुआत की थी। घाट की हालत जर्जर होने के बावजूद प्रतिदिन काफी संख्या में लोग विभिन्न कार्य के लिए यहां आते हैं। इस घाट में छठ पूजा, तर्पण, दुर्गा और काली पूजा के दौरान मूर्ति विसर्जन के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है। यहां खासकर रवींद्रनगर थाना के आसपास संतोषपुर और महेशतल्ला पालिका क्षेत्र के लोगों की भीड़ उमड़ती है। घाट की जर्जर हालत को लेकर लोगों में हमेशा डर बना रहता था। जनकल्याण समिति के सदस्यों ने नदी के कटाव और घाट की जर्जर हालत को लेकर कई बार कई बार आवाज उठाई थी। उल्लेखनीय हैं कि आने वाले दिनों में इलाके के बालू घाट और 5 नंबर घाट में मरम्मत कार्य शुुरू किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि छठ पूजा के पहले सन्मार्ग ने जर्जर घाट की हालत को लेकर प्रमुखता के साथ खबर छापी थी। घाट की मरम्मत शुरू होने पर लोगों ने जतायी खुशी

स्थानीय लोगों ने यह कहा

हरिमाेहन सिंह ने कहा कि सांसद ने तारा मां घाट की मरम्मत कराने को निर्णय लिया है, यह सराहनीय कदम है। दूसरी ओर मरम्मत कार्य शुरू होने से क्षेत्र के हिंदी भाषियों में उत्साह है। प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि काफी समय से घाट मरम्मत की मांग की जा रही थी। फिलहाल कार्य शुरू होने से हम खुश हैं। विनोद महतो ने कहा कि घाट की मरम्मत का कार्य पूरा होने पर घाट पर दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in