14 दिनों की ED हिरासत में भेजे गये सुजय भद्र | Sanmarg

14 दिनों की ED हिरासत में भेजे गये सुजय भद्र

कोलकाता : एसएससी मामले में सुजय भद्र उर्फ काकू की गिरफ्तारी को ईडी की टीम एक बड़ी कार्रवाई मान रही है। इस मामले में ईडी की टीम ने बैंकशॉल कोर्ट से 14 दिन की ईडी हिरासत मांगी थी, जिसे कोर्ट ने दोनों ओर के वकीलों की दलीलों को सुनकर दे दी। इधर, ईडी की टीम का कहना है कि एसएससी भर्ती घोटाले में उनका उच्च पद पर कार्य कर रहे अधिकारियों से डायरेक्ट लिंक था। वह जिसको भी चाहते, उसे कॉल कर किसी को भी नौकरी दिलवा देते थे। ईडी की टीम के पास इसके पक्के सबूत मिले हैं।
हिरासत में लेने के बाद पूछताछ शुरू की गयी
इधर सुजय भद्र को हिरासत में लेने के बाद ईडी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। बुधवार की देर रात तक उनसे पूछताछ की गयी है। इधर गत मंगलवार को उनसे मैराथन पूछताछ की गयी थी। इसमें अधिकतर सवालों के जवाब देने से वे मना कर रहे थे। इसके बाद ईडी की टीम को उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा। इसके बाद से उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। इस बारे में ईडी ने बुधवार को उन्हें बैंकशाल कोर्ट में पेश करने के दौरान कोर्ट में बताया। ईडी ने अपनी आशंकाओं के बारे में भी अदालत को बताया। ईडी के वकील ने जज से कहा कि अगर वह कुछ नहीं खाएंगे तो बीमार पड़ सकते हैं। ईडी के अधिकारियों को लगता है कि ऐसे में उनके पास पूछताछ से बचने का मौका होगा। उन्हें डर है कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है। कोर्ट में पेश करने से पहले उन्हें बुधवार की सुबह मेडिकल जांच के लिए ईएसआई अस्पताल ले जाया गया था। मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।
मोबाइल की जानकारी डिलिट की गयी
ईडी के वकील फिरोज एडुल्जी ने अदालत को बताया कि जब्त किए गए मोबाइल फोन से काफी जानकारी मिली है। जांचकर्ताओं का मानना ​​है कि फोन से कुछ जानकारियां डिलीट भी की गई हैं। ईडी ने कोर्ट में दावा किया ​कि अब तक गिरफ्तार किये गये कई अभियुक्तों ने उनका नाम लिया है। यहां तक ​​कि जब उसे मोबाइल फोन पर सारी जानकारी दी गई तो उसने मानने से इनकार कर दिया। ईडी सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने सुजय से जुड़े तीन कंपनियों में से कुछ कर्मियों के बयान को आधार बनाकर पूछताछ की। ईडी सूत्रों के मुताबिक, उस बयान के आधार पर उनसे पूछताछ की गई, लेकिन वह ज्यादातर सवालों का जवाब देने से बचते रहे। उसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने सबूतों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया। सुजय के वकील सलीम रहमान ने अदालत को बताया कि सुजय के वकील मंगलवार रात सीजीओ कॉम्प्लेक्स (ईडी कार्यालय) में थे लेकिन उन्हें गिरफ्तारी की जानकारी नहीं दी गई।

Visited 115 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर