Suicide on Video Call : प्रेमिका को वीडियो कॉल कर लगायी फांसी | Sanmarg

Suicide on Video Call : प्रेमिका को वीडियो कॉल कर लगायी फांसी

घोला : त्रिकोणीय प्रेम के कारण पानीहाटी रामकृष्ण पार्क इलाके के निवासी शुभ दास (26) ने अपनी प्रेमिका राई दास को वीडियो कॉल करके पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। इस घटना को केंद्र कर शुक्रवार को इलाके में तनाव फैल गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि शुभ के साथ 4 साल प्रेम संपर्क में रहने के बाद किसी और युवक के साथ प्रेम संपर्क में पड़ गई थी राई। राई शुभ पर संपर्क खत्म करने का दबाव दे रही थी जबकि शुभ ऐसा नहीं चाहता था। दोनों के बीच इसको लेकर तनाव चल रहा था कि इस बीच शुक्रवार को हुए झगड़े के बाद शुभ ने उसे वीडियाे कॉल कर उसके सामने ही फांसी लगा ली। मामले मेें अभियुक्त प्रेमिका की गिरफ्तारी की मांग पर मृतक के परिवारवालों ने उसके घर के सामने घेराव कर प्रदर्शन किया। पुलिस ने हस्तक्षेप से उन्हें हटाया।

 

Visited 95 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर