गर्मी की छुट्टी से बाधित ना हो पढ़ाई, एक्सट्रा क्लास लेने का निर्देश | Sanmarg

गर्मी की छुट्टी से बाधित ना हो पढ़ाई, एक्सट्रा क्लास लेने का निर्देश

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : पोयला वैशाख से पहले चिल​चिलाती गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार कर चुका है और कोलकाता में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब तापमान पहुंच चुका है। सबसे खराब हालत पश्चिमी जिलों की है। इस भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से 24 मई के बजाय 2 मई से ही गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गयी। गर्मी की छुट्टी लगभग 3 सप्ताह पहले कर दी गयी। इसे लेकर शिक्षा विभाग की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। सवाल यह उठ रहा है कि स्कूल में गर्मी की छुट्टी पहले कर दिये जाने के कारण स्वाभाविक पढ़ाई में कोई समस्या तो नहीं होगी ? हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशिका में इसे लेकर स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि गर्मी की छुट्टी के बाद जब स्कूल खुलेगा तो शिक्षकों को एक्सट्रा क्लास लेना होगा। जल्दी गर्मी की छुट्टी होने के कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई जितनी पीछे होगी, उस हिस्से को एक्सट्रा क्लासेज के माध्यम से कवर करना होगा। इसके अलावा कहा गया है कि गर्मी की छुट्टी दार्जिलिंग, कालिम्पोंग व कर्सियांग के स्कूलों में फिलहाल नहीं पड़ेगी। अगली निर्देशिका जारी होने तक उन स्कूलों में आम रूप से ही पढ़ाई होगी।
निजी स्कूलों ने फिलहाल नहीं लिया कोई निर्णय
एक तरफ गर्मी के कारण जहां सरकारी स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी गयी है, वहीं निजी स्कूलों की ओर से फिलहाल इस बाबत कोई निर्णय नहीं लिया गया है। हालांकि कई निजी स्कूलों ने गर्मी को देखते हुए सप्ताह में कई दिन क्लासेज सस्पेंड करने का निर्णय लिया है। इस बारे में साउथ प्वाइंट स्कूल के ट्रस्टी कृष्ण दम्मानी ने कहा कि लू जैसे हालातों को देखते हुए साउथ प्वाइंट और साउथ प्वाइंट हाई स्कूल में आगामी सप्ताह कुछ दिन क्लासेज सस्पेंड रहेंगे ताकि स्टूडेंट्स, शिक्षकों और अ​भिभावकों को कुछ राहत दी जा सके। उन्होंने बताया कि नर्सरी, ट्रांजिशन IV, V, VI और VII के क्लासेज 17 और 19 तारीख को सस्पेंड रहेंगे। इसी तरह क्लास I, II, III, VIII और IX में 18 और 20 तारीख को पढ़ाई नहीं होगी। क्लास X-XII की पढ़ाई सामान्य रूप से करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद यानी 24 तारीख से शुरू होने वाले सप्ताह में मौसम के हालातों को देखते हुए कोई निर्णय लिया जायेगा।

Visited 218 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर