बाइक पर छात्र को जबरन बैठाकर ले गए अभियुक्त
लेक इलाके की घटना
स्कूल के बाहर छात्र से मारपीट का वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : महानगर में दिनदहाड़े दक्षिण कोलकाता के एक नामी अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बाहर कक्षा 11वीं के छात्र से मारपीट कर उसका अपरहण कर लिया गया। घटना लेक थाना इलाके की है। घटना को लेकर अपहृत युवक की मां ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। इस बीच स्कूल के बाहर छात्र से हुई मारपीट का वीडियो इलाके की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आरोप है कि बाइक सवार कुछ युवकों ने स्कूल के छात्र से सड़क पर मारपीट की। इसके बाद उसे बाइक पर जबरन बैठाकर अपने साथ ले गए। छात्र के अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी। बाद में सोमवार की शाम को अपहृत छात्र को पुलिस ने कसबा इलाके से उद्धार किया।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 3.30 बजे सेलीमपुर इलाके का रहनेवाला कक्षा 11वीं का छात्र जैसे ही स्कूल से बाहर निकला तभी 10 से 12 युवकों ने उसे घेर लिया। आरोप है कि पहले कुछ देर तक छात्र के साथ अभियुक्तों की बहस हुई। बाद में अभियुक्तों ने छात्र पर हमला कर दिया। आरोप है कि अभियुक्तों ने दौड़ा-दौड़ाकर छात्र को जमकर पीटा। इसके बाद उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए। छात्र के साथ हुई मारपीट और अपहरण का वीडियो इलाके की दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। दिनदहाड़े स्कूल के बाहर छात्र से मारपीट और अपहरण होते देख लोगों ने सूचना पुलिस और स्कूल प्रबंधन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर अपहृत छात्र की तलाश शुरू कर दी। छात्र के मोबाइल का टॉवर लोकेशन ट्रेस करने पर पुलिस को पता चला कि वह कसबा के स्वीन हो लेन में है। इसके बाद अपहृत छात्र ने अपनी मां को वीडियो कॉल कर कहा कि वह घर आ रहा है। इसके बाद शाम को वह लेक थाने में पहुंच गया।
त्रिकोणीय प्रेम संपर्क के कारण हुआ था छात्र का अपहरण
इधर, पुलिस ने मामले की जांच के दौरान पाया कि अपहृत छात्र क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रेम करता था। उसने छात्रा को प्रेम प्रस्ताव दिया था लेकिन उसने प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था। छात्रा ने कहा कि वह किसी और छात्र से प्रेम करती है। इस बीच अपहृत छात्र के बार-बार उसे प्रेम निवेदन करने पर छात्रा ने परेशान होकर कसबा के स्वीन हो लेन में रहनेवाले अपने भाई को घटना की जानकारी दी। बहन की परेशानी सुनकर पीड़ित युवक को सबक सिखाने के लिए छात्रा का भाई अपने दोस्तों के साथ सोमवार की दोपहर लेक इलाके के स्कूल के बाहर पहुंचा। आरोप है कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र जैसे ही बाहर निकला तभी छात्रा के भाई और उसके दोस्तों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि मारपीट के बाद अभियुक्त पीड़ित छात्र को जबरन अपने साथ ले गये। बाद में उसे छोड़ दिया गया। फिलहाल पुलिस पीड़ित छात्र के बयान के आधार पर अभियुक्तों की तलाश कर रही है।
Kolkata में फिल्मी अंदज में छात्र का अपहरण
Visited 236 times, 1 visit(s) today