जलपाईगुड़ी में तूफान ने मचाई तबाही, वीडियो हुआ वायरल

जलपाईगुड़ी में तूफान ने मचाई तबाही, वीडियो हुआ वायरल
Published on

जलपाईगुड़ी: रविवार को जलपाईगुड़ी में भयानक आंधी-तूफान देखने को मिला। इस दौरान कई घर तूफान की चपेट में आ गए। जलपाईगुड़ी में आए तूफान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यह कालबैसाखी नहीं बल्कि मिनी टॉरनेडो हो सकता है। जलपाईगुड़ी, धूपगुड़ी, मैनागुड़ी में तूफान से कई घरों को नुकसान पहुंचा है। जबकि जगह-जगह कई पेड़ टूटने की घटना सामने आई है। तूफान के कारण अब तक 4 लोगों की मौत की खबर है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, कई घर मलबे में तब्दील हो गए हैं।

मंगलवार को फिर बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी सोमवार को उत्तर बंगाल के जिलों में बारिश थोड़ी कम हुई है, लेकिन मंगलवार को इसमें बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तर और दक्षिण बंगाल दोनों में हल्की बारिश की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि और हल्की बर्फबारी हो सकती है। उत्तरी बंगाल के जिलों में मुख्य रूप से गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in