Independence Day Special Train : बना रहे हैं दीघा जाने का प्लैन तो … | Sanmarg

Independence Day Special Train : बना रहे हैं दीघा जाने का प्लैन तो …

Fallback Image

स्वाधिनता दिवस पर सांतरागाछी व दीघा के बीच दपूरे की विशेष ट्रेन
कोलकाता : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सांतरागाछी-दीघा-सांतरागाछी के बीच दो जोड़ी स्वतंत्रता दिवस विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह पहली बार दीघा के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित रात्रि सेवा है। 08009 सांतरागाछी-दीघा स्वतंत्रता दिवस विशेष ट्रेन 12 व 13 अगस्त को 23:45 बजे सांतरागाछी से रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे दीघा पहुंचेगी। वापसी दिशा में, 08010 दीघा-सांतरागाछी स्वतंत्रता दिवस स्पेशल 13 अगस्त और 14 अगस्त को 08:00 बजे दीघा से रवाना होगी और उसी दिन 12:10 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। विशेष ट्रेन में चार एसी-3 टियर और बारह स्लीपर क्लास कोच होंगे और उलुबेड़िया, बागनान, मेचेदा, तमलुक, देशप्राण और कांथी में रुकेंगी।

Visited 182 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर