सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : शुक्रवार की सुबह बेहला चौरास्ता पर ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत के बाद इलाके में जमकर हंगामा हुआ था। इस बीच घटना की जांच के दौरान पुलिस को महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर घटना की तस्वीर साफ हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह साढ़े 6 बजे सौरनील और उसके पिता सरोज ऑटो से बेहला चौरास्ता पर पहुंचे थे। वे लोग जब ऑटो से उतरे तब सिग्नल पर एक ट्रक के पीछे घातक ट्रक खड़ा था। ऐसे में जैसे ही वे लोग सड़क पार कर रहे थे तभी सिग्नल हरा हो गया और दो ट्रकों के बीच से सड़क पार करने के चक्कर में दोनों बाप-बेटे घातक ट्रक ड्राइवर के ब्लाइंड स्पॉट पर आ गए। इसके कारण ड्राइवर की नजर उनकी तरफ नहीं गयी और वह ट्रक के पहिए की चपेट में आ गए। यही नहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार जब घातक ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया तो उसे पता भी नहीं था कि उसके ट्रक के पहिए की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी और एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया है।
ट्रक ड्राइवर के ब्लाइंड स्पॉट का शिकार हुआ सौरनील!
Visited 158 times, 1 visit(s) today