प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का तेज हुआ विरोध, बैरिकेड तोड़कर छात्र पहुंचे आयोग | Sanmarg

प्रयागराज में लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का तेज हुआ विरोध, बैरिकेड तोड़कर छात्र पहुंचे आयोग

Students' protest against Public Service Commission intensified in Prayagraj

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राज्य लोक सेवा आयोग के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन बुधवार से लगातार जारी है। प्रदर्शनकारी छात्र गुरुवार को और उग्र हो गए जब पुलिस ने उन्हें आयोग के दफ्तर की तरफ बढ़ने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग कर दी। इसके बावजूद, छात्रों की विशाल भीड़ ने बैरिकेड तोड़ते हुए आयोग के दफ्तर की ओर बढ़ना जारी रखा, जिसके बाद पुलिस और छात्रों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

 

परीक्षाओं के नए फैसले के खिलाफ है छात्र आंदोलन

छात्रों का यह विरोध मुख्य रूप से यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस प्रीलिम्स 2024 और आरओ/एआरओ प्रीलिम्स 2023 परीक्षा को दो शिफ्टों में आयोजित करने के फैसले के खिलाफ है। छात्रों का कहना है कि आयोग का यह कदम परीक्षा की तैयारी में बाधा डालने वाला है और उनका भविष्य संकट में डाल सकता है।

 

4 दिन से चल रहा विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने सोमवार से ही आयोग के दफ्तर के सामने धरना शुरू किया था, और यह प्रदर्शन अब चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। हालांकि, रात के समय धरने पर बैठे छात्रों की संख्या कम हो जाती है, लेकिन जैसे ही सुबह होती है, फिर से हजारों छात्र सड़कों पर उतर आते हैं। पुलिस ने सिविल लाइंस स्थित आयोग के दफ्तर के तीनों प्रमुख रास्तों को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था, और सुरक्षा बढ़ा दी थी।

 

सादी वर्दी में पुलिस ने छात्रों को उठाया

छात्रों का आरोप है कि बुधवार रात को कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कई छात्रों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की सुबह जब छात्रों को उठाए जाने की खबर फैली, तो करीब पांच से छह हजार छात्र एकत्र हो गए। छात्रों ने बैरिकेड तोड़कर प्रदर्शन को और तेज कर दिया। इसके बाद छात्रों का हुजूम फिर से आयोग के दफ्तर के सामने धरने पर बैठ गया। प्रदर्शनकारी छात्र अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से अड़े हुए हैं और प्रशासन से किसी भी हाल में आयोग के फैसले को वापस लेने की अपील कर रहे हैं।

Visited 66 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर