Kolkata Metro : तो ये है वजह मेट्रों की लेटलतीफी का

Kolkata Metro : तो ये है वजह मेट्रों की लेटलतीफी का
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : अगर आप भी रोजाना मेट्रों से सफर कर रहे है तो आपने भी इन दिनों मेट्रो में हो रही दिक्कतों को जरूरत झेला होगा। दरअसल कुछ दिनों से मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी शिकायत है कि मेट्रो कभी भी समय से नहीं आती है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। वहीं मेट्रो अधिकारियों का कहना है कि कुछ जगहों पर लाइन मेंटेनेंस के काम चलते मेट्रो में फिलहाल यह परेशानी आ रही है। कई बार मेट्रो रद्द होने और मेट्रो गेट बंद होने में देरी के कारण भी यह समस्या आ रही है।

क्या कहना है यात्रियों का

यात्रियों का कहना है कि सुबह के समय मेट्रों हर 5 मिनट में चलती है, लेकिन कई बार यह समय 10-12 मिनट तक बढ़ जाता है। नतीजतन जो मेट्रो आती है उसमें यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है और इस गर्मी में एसी मेट्रो में भी दम घुटन की स्थिति पैदा हो जाती है।

मेट्रो के सीपीआरओ ने कहा…

इस संबंध में मेट्रो के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने कहा कि यह सच है कि मेट्रो में फिलहाल परेशानी आ रही है। हमने इस बारे में यात्रियों से भी बात की है। हमारे कंट्रोल रूम से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। दरअसल मेट्रो लाइन पर जगह-जगह पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है। नतीजतन, मेट्रो की गति कई जगहों पर प्रतिबंधित कर दी गई है। फिलहाल इस समस्या का कोई समाधान नहीं है। हालांकि कोलकाता मेट्रो ने इस रखरखाव कार्य को जून के पहले सप्ताह में पूरा करने की पहल की है। लेकिन जब तक यह समस्या पूरी तरह से हल नहीं हो जाती, तब तक मेट्रो अधिकारी मेट्रो के लेट होने या रद्द होने की घोषणा करने की सोच रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in