बहन ने पूरी की एमए की पढ़ाई तो मां और बड़े भाई ने… | Sanmarg

बहन ने पूरी की एमए की पढ़ाई तो मां और बड़े भाई ने…

पूर्व बर्दवान : बचपन में ही पढ़ाई छुड़ा दी गई थी। बड़ी हुई तो शादी हुई, उसके बाद दो बच्चे और जिम्मेदारियों का यह सिलसिला बढ़ता ही चला गया। उसी मां के त्याग के कारण आज बेटी एमए परीक्षा में उत्तीर्ण हुई है। हालांकि बेटे के कंधे पर नन्हें उम्र में ही जिम्मेदारियां आ गई थी और यही वजह है कि उसने भी पढ़ाई से दूरी बना ली थी और रोजगार के तलाश में लगा हुआ था लेकिन अब आखिरकार मां और बेटे ने माध्यमिक की परीक्षा पास कर ली है और उनकी प्रेरणा बनी उन्हीं की बेटी जिसने एमए पास किया है। यह मामला पूर्व बर्दवान के  शक्तिगढ़ थाना इलाके के घाटशिला की है। यही की आयेशा बेगम और उनके बेटे परवेज आलम ने माध्यमिक परीक्षा में सफलता हासिल की है और अब वे आगे की भी पढ़ाई करना चाहते हैं।

बेटी फिरदौसी ने उच्च शिक्षा हासिल की है लेकिन फ़िरदौसी के इस अफ़सोस का कोई अंत नहीं था कि उसकी मां और भाई माध्यमिक की डिग्री भी नहीं हासिल कर सके। उसने अपनी मां और भाई को नई किताब दी और पढ़ने ‌के लिये कहा।  फिरदौसी के मुताबिक मां-बेटे दोनों ने इस बार सेकेंडरी स्कूल पास किया है. इनमें से दो ने मेमोरी हाई मदरसा परीक्षा केंद्र पर बैठकर परीक्षा दी। रिजल्ट आया तो आयशा को 700 में से 385 अंक मिले। परवेज को प्राप्त संख्या 462 है। आयशा का घर पूर्वी बर्दवान के शक्तिगढ़ थाने के घाटशिला गांव में है। पति शेख सैफुल आलम पेशे से किसान हैं। एक निम्नवर्गीय परिवार के सबसे बड़े बच्चे परवेज ने अधिक शिक्षा प्राप्त नहीं की। हालाँकि, परिवार की सबसे छोटी बेटी, परवेज की बहन फिरदौसी ने आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद अपनी शिक्षा जारी रखी। आलिया यूनिवर्सिटी से एमए कर चुकी हैं। अब नौकरी ढूंढ रही है।

 

Visited 190 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर