शुभेंदु ने स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर से ली मिट्टी

शुभेंदु ने स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर से ली मिट्टी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी मंगलवार को 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत मिट्टी एकत्र करने के लिए कोलकाता के शिमला स्ट्रीट स्थित स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर गये। शुभेंदु अधिकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, 'मेरी माटी मेरा देश' योजना देश की स्वतंत्रता और प्रगति को बताता है और भारत की मिट्टी व वीरता के एकीकृत उत्सव की कल्पना करता है। यह कार्यक्रम भूमि से जुड़कर लोगों में राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा और भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, 'मिट्टी एकत्र करने का एक राष्ट्रव्यापी अभियान चल रहा है, इस अभियान के तहत मिट्टी को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 'अमृत वाटिका' बनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ले जाया जाएगा।' उन्होंने कहा कि यह 'अमृत वाटिका' 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का भी भव्य प्रतीक बनेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in