तृणमूल सरकार को गिराने की नयी डेडलाइन दी शुभेंदु ने | Sanmarg

तृणमूल सरकार को गिराने की नयी डेडलाइन दी शुभेंदु ने

Fallback Image

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर राज्य की तृणमूल सरकार काे गिराने की चेतावनी दी। अब तृणमूल सरकार को गिराने की नयी डेडलाइन शुभेंदु अधिकारी ने दी है। मिदनापुर के पटाशपुर में एक सभा को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने 3 महीने की डेडलाइन दी। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में 18 के बदले इस बार भाजपा 36 सीटें जीतेगी और तब अगले 3 महीने के अंदर तृणमू सरकार चली जायेगी। कोंटाई, तमलुक, आरामबाग और घाटाल में पिछले संसदीय चुनाव में केवल मेरे कारण तृणमूल की जीत हुई थी। हमारा लक्ष्य बंगाल में भ्रष्टाचार मुक्त पंचायत चुनाव का है।’ भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को दोहराते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के ‘चोर’ जल्द ही जेल जायेंगे। यहां उल्लेखनीय है कि गत दिसम्बर महीने में शुभेंदु अधिकारी ने सरकार गिरने की कुछ तारीखें दी थीं और उन तारीखों में फेल होने के बाद विपक्ष के नेता को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इस पर तृणमूल के प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि अधिकारी काे किसी अच्छे ज्योतिष को दिखाना चाहिये।

Visited 70 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर