मिदनापुर : विरोधी दल के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने कहा कि धुपगुड़ी विधानसभा चुनाव में हिंदुओं का वोट कटने से ही भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि माकपा ने हिंदुओं का वोट काटकर चुनाव में एक साजिश के तहत टीएमसी को जीत दिलाने में मदद प्रदान की है। उन्होंने हिंदू मतदाताओं से लोकसभा चुनाव में इकट्ठा होकर भाजपा को जीत दिलाने की अपील की। शुभेन्दु अधिकारी ने दावा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा पश्चिम बंगाल में काफी सीटें जीतेगी। पंचायत चुनाव में टीएमसी की धांधली का बदला भाजपा लोकसभा चुनाव में लेगी। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन पर करारा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास 26 प्रधानमंत्री हैं। इंडिया गठबंधन में शामिल सभी पार्टियां भ्रष्टाचार, मुसलमानों का तुष्टीकरण करने और परिवारवाद में शामिल है। एकमात्र नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट हुई है। घाटाल के विद्यासागर हाई स्कूल मैदान में रविवार को आयोजित एक जनसभा से शुभेन्दु ने घोषणा की कि जल्द ही केंद्र सरकार बंगाल में आयुष्मान योजना को लागू करेगी। इसके अलावा केंद्र की सरकार कारीगरों के हित में विश्वकर्मा पूजा के दिन 17 सितंबर एक योजना चालू करने जा रही है। जिससे सभी कारीगरों को आर्थिक मदद भी मिलेगी।
शुभेन्दु ने कहा कि घाटाल में बाढ़ की समस्या को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार पैसा दे रही है, लेकिन बंगाल सरकार के कारण ही यहां पर घाटाल मास्टर प्लान के काम को चालू नहीं किया जा सका है।