अलग उत्तर बंगाल चाहती हैं भाजपा विधायक

विधानसभा में भाजपा विधायक ने फिर उठाया अलग उत्तर बंगाल का मुद्दा
भाजपा विधायक शिखा चटर्जी
भाजपा विधायक शिखा चटर्जी
Published on

कोलकाता : विधानसभा में एक बार फिर भा​जपा विधायक ने अलग उत्तर बंगाल का मुद्दा उठाया। गुरुवार को विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान डाबग्राम-फुलबाड़ी की भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने अलग उत्तर बंगाल की मांग की। इसके बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए शिखा चटर्जी ने कहा, ‘विधायक आम लोगों से निर्वाचित होता है। उनकी बातें ही हमारी बात है। मेरी पार्टी सब जानती है। उत्तर बंगाल के लोग ये बात कह रहे हैं, मैं या भाजपा नहीं। 7 साल पहले एक पानी टंकी का निर्माण हुआ, केवल एक दिन पानी सप्लाई की गयी।’ शिखा चटर्जी ने कहा, ‘उत्तर बंगाल का आज तक कोई विकास नहीं हुआ। उत्तर बंगाल के लोगों में यूं ही गुस्सा नहीं है। उत्तर कन्या जो दूसरा महाकरण होने वाला था, वह आज यूं ही पड़ा हुआ है। मैं उत्तर बंगाल जाती हूं तो लोग मुझे कहते हैं कि आप केवल कोलकाता जाती हैं और वापस आ जाती हैं। मैं एक जनप्रतिनिधि के तौर पर उत्तर बंगाल के लोगों की आवाज विधानसभा में उठा रही हूं। वहां नदी कटाव हाे रहा है, सड़कें नहीं बन रही, चाय बागानों को निजी हाथों में दिया जा रहा है, रोजगार नहीं है। इन सभी चीजों को लेकर उत्तर बंगाल के लोगों में गुस्सा है।’

यह कहा संसदीय मंत्री ने
संसदीय मामलों के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने इसे लेकर कहा कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले फिर उत्तर बंगाल का मुद्दा उछाला जा रहा है, उनके पास कहने को कुछ नहीं है। सीएम ने उत्तर बंगाल के लिए काफी विकास कार्य किये हैं। उत्तर बंगाल के लोग कभी उत्तर बंगाल का बंटवारा नहीं चाहेंगे। हम उत्तर बंगाल का विभाजन नहीं होने देंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in