नई दिल्ली : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैर ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। पाकिस्तान से वो अपने अपने चार बच्चों को लेकर भागकर भारत आयी है। लेकिन अब सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के वासी का टिकट वायरल हो रही है, ऐसे में अब सवाल उठते हें कि क्या सीमा वाकई में पाकिस्तान लौट जाएगी? ये टिकट सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के एक नेता ने शेयर किए हैं। ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के नेता अभिषेक सोम ने टिकट की तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ ही उन्होंने उस फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है, जो सीमा और सचिन की कहानी पर बनने वाली है।
अभिषेक ने टिकट और फिल्म के पोस्टर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘#SeemaHaider देश के गद्दारों को हिंदुस्तान में रहने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी, अपनी हीरोइन को लेकर पाकिस्तान चले जाइए। अमित जानी देश के अंदर हिंदू मुस्लिम दंगा कराना चाहता है।’
अमित जानी ने वीडियो जारी कर कहा कि वो फिल्म के लिए सीमा के पूर्व पति गुलाम हैदर से बात करना चाहते हैं। वो सीमा के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाना चाहते हैं। गुलाम से कहा गया है कि अगर वो भारत नहीं आ सकते तो उनका राइटर सऊदी अरब जा सकता है। उनकी राय ले सकता है। गुलाम सीमा से जुड़ी जानकारियां दे सकते हैं, जो फिल्म के लिए अहम साबित हो सकती हैं।
अमित जानी का कहना है कि देश और दुनिया के लोग सचिन और सीमा की कहानी जानना चाहते हैं। इसके लिए 50-60 मॉडल्स के ऑडिशन लिए गए। युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।