Gangasagar Mela 2024: बुजुर्गों के लिए सियालदह DRM की घोषणा, मिलेगी ये खास सुविधा

सियालदह डीआऱएम दीपक निगम
सियालदह डीआऱएम दीपक निगम
Published on

कोलकाता: गंगासागर मेले की शुरुआत हो चुकी है। देश के कई राज्यों से श्रद्धालु गंगासागर में स्नान के लिए आने लगे हैं। बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए इस बार सियालदह डिविजन की ओर विशेष व्यवस्था की गई है। इसकी जानकारी सियालदह के DRM दीपक निगम ने दी। उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार ऐसा हो रहा है कि गंगासागर में आनेवाले बुजुर्गों की सुविधा के लिए UTS के जरिये टिकटिंग सेवा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके लिए रेलवे ने विशेष पहल शुरू की है। DRM दीपक ने जानकारी देते हुए कहा कि रेलवे के कर्मचारी मशीन को गले में लटकाये घूमेंगे ताकि बुजुर्गों तक वह पहुंच पाएं। ऐसे में उन्हें टिकट की लाइन में नहीं लगना पड़ेगा।

सियालदह से विशेष ट्रेनें चलायी जायेंगी

गंगासागर मेले में यात्रियों की सुविधा के लिए सियालदह डिविजन के नामखाना और काकद्वीप से सागर द्वीप के लिए 12-12 विशेष ट्रेनें चलायी जायेंगी। ये ट्रेनें शहरों और कस्बों को कोलकाता से जोड़ेंगी, जहां से सागर द्वीप के लिए आगे की कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। सियालदह-नामखाना ईएमयू स्पेशल, कोलकाता-नामखाना, नामखाना-लक्ष्मीकांतपुर, सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर, काकद्वीप-सियालदह समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं। कुल मिलाकर 72 ट्रेनें हैं। सियालदह-नामखाना और काकद्वीप रूट पर मौजूदा ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।

श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी के आसार

DRM ने कहा कि पिछले साल सियालदह से 8 लाख टिकट लेकर यात्री गये थे लेकिन इस बार इस संख्या से 10 से 20 प्रतिशत अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसके साथ ही सियालदह डिविजन के सियालदह में 2, काकद्वीप में 4 और नामखाना में 3 बुकिंग काउंटर खोले जायेंगे। DRM दीपक निगम ने यह भी बताया कि सोनारपुर कारशेड में एक एक्स्ट्रा कोच रहेंगे जो कि अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए मौजूदा स्टेशन पर रहेंगे, साथ ही मेडिकल यूनिट की भी व्यवस्था है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in