
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सियालदह डिविजन ने भीड़भाड़ से निपटने के लिए सियालदह-दमदम कैंट सेक्शन में 5 और ईएमयू लोकल शुरू करने का फैसला लिया है। सियालदह डिविजन की उपनगरीय ईएमयू सेवाएं कोलकाता और आसपास के जिलों के बीच संपर्क प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए डिविजन में 900 से अधिक ईएमयू सेवाएं चल रही हैं। हालांकि सियालदह डिविजन ने हाल ही में सियालदह दक्षिण सेक्शन में भीड़भाड़ और दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए बालीगंज-नामखाना, बालीगंज-कैनिंग और बालीगंज-सोनारपुर सेक्शन में अतिरिक्त ईएमयू सेवाएं चलाने का फैसला लिया है। सियालदह के डीआरएम राजीव सक्सेना द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। सियालदह डिविजन ने दमदम कैंट-बनगांव सेक्शन में पीक ऑवर्स के दौरान 5 नई ईएमयू लोकल शुरू करने की घोषणा की है।
ट्रेनों का क्या होगा समय?
बनगांव-दमदम कैंट ईएमयू स्पेशल बनगांव से सुबह 7.41 बजे रवाना होगी और 9.16 बजे दमदम कैंट पहुंचेगी। इसके बाद दमदम कैंट-बारासात ईएमयू स्पेशल दमदम कैंट से सुबह 9.45 बजे रवाना होगी और 10.15 बजे बारासात पहुंचेगी। ईएमयू स्पेशल बारासात से शाम 5.37 बजे रवाना होगी और 6:00 बजे दमदम कैंट पहुंचेगी। दमदम कैंट-बनगांव ईएमयू स्पेशल दमदम कैंट से शाम 6.26 बजे रवाना होगी और रात 8.10 बजे बनगांव पहुंचेगी। वहीं बनगांव-बारासात ईएमयू स्पेशल बनगांव से रात 8.20 बजे रवाना होगी और 9.25 बजे बारासात पहुंचेगी। दमदम कैंट-बनगांव सेक्शन में नई ईएमयू स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत से विधाननगर और दमदम जंक्शन स्टेशनों पर भीड़ कम होगी।