कोलकाता : बंगाल के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए राज्य में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। ममता बनर्जी की सरकार ने रविवार को आगामी सप्ताह स्कूल बंद करने की घोषणा की। एक बयान के अनुसार, सोमवार 17 अप्रैल से शुरू होकर अगले पांच दिनों के लिए सभी स्कूल बंद रहेंगे। यह आदेश शनिवार तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा, ”मैं सभी सरकारी, निजी स्कूलों, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों में सोमवार से शनिवार तक अवकाश देने के लिए आवेदन कर रही हूं।” सरकार जल्द नोटिफिकेशन जारी करेगी। भीषण गर्मी के चलते सोमवार से राज्य के सभी सरकारी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को बड़ा ऐलान किया। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार से पूरे राज्य में लू का प्रकोप जारी रहेगा। गर्मी भी बढ़ेगी जिससे लू लगने की संभावना बन सकती है। खतरे से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने यह ऐलान किया है। इसी बीच रविवार की दोपहर धर्मतल्ला इलाके में जहां रोजाना काफी भीड़ होती है गाड़ियों की कतार लगी रहती है, वहां सड़कें सुनसान पड़ी हैं। आज भी तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया है।
School Closed: फिर एक बार सभी स्कूल कॉलेज बंद
Visited 151 times, 1 visit(s) today