जबकि दूसरा ECIR निर्यात-आयात से जुड़े गैरकानूनी लेनदेन के संबंध में दायर किया गया था। इस ECIR में जबरन जमीन अधिग्रहण का भी आरोप है। ईडी सूत्रों के अनुसार , शाहजहां से शनिवार को दूसरे ECIR के संबंध में पूछताछ की गई, जिसमें जमीन हड़पने का आरोप शामिल था।