वेसल पर चढ़कर गंगा नदी को पार करेगा ट्रक | Sanmarg

वेसल पर चढ़कर गंगा नदी को पार करेगा ट्रक

कोलकाता : सेकेंड हुगली ब्रिज व रवींद्र सेतु पर भारी मालवाही वाहनों का दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक परिवहन की बात को ध्यान में रखते हुए राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने सोमवार को रो-रो वेसल का उद्घाटन किया। गंगा पर रो-रो वेसल चलाकर उसी पर ट्रक व दूसरे वाहनों के परिवहन के बारे में परिवहन विभाग सोच रहा है। सोमवार को शालीमार में एक रो-रो वेसल का उद्घाटन करते हुए परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने यह बातें कही। इस दिन जिस रो-रो वेसल का उद्घाटन किया गया, उसे गंगासागर मला में रखा जाएगा। मंत्री ने बताया कि गंगासागर मेला से पहले यह दूसरा रो-रो वेसल है। लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च कर इस विशेष वेसल को तैयार किया गया है।
यहां उल्लेखनीय है कि ‘राेल-ऑन रोल-ऑफ’ जिसे संक्षेप में रो-रो कहा जाता है, इस पद्धति पर पूरे विश्व में जल मार्ग से बड़े-बड़े वेसल कर माल लदे ट्रक व यात्रीवाही वाहन पार होते हैं। अब यहां गंगा नदी में भी यह दृश्य देखा जाएगा। मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने कहा, ‘लगभग एक महीने पहले शालीमार में एक रो-रो वेसल तैयार किया गया था। इसे गंगासागर के लिए दिया गया है। एक और रो-रो वेसल इस बार लाया गया है। इससे वाहनों को उठाकर नदी से पार कराया जाएगा। इसके साथ यात्री भी जा सकेंगे। 6 ट्रकों के साथ 50 यात्री गंगा के इस पार से उस पार जा सकेंगे।’ मंत्री ने कहा कि सेकेंड हुगली ब्रिज पर गाड़ियों के दबाव के कारण ट्रैफिक जाम बढ़ा है। इस कारण परिवहन विभाग ने रो-रो सर्विस पर जोर दिया है।
रो-रो वेसल में पहले रायचक से कुमड़ोहाटी तक वाहनों को पार कराया जाएगा। गार्डनरीच से शालीमार समेत 2 स्थान देखे गये हैं। बाद में शालीमार से गार्डनरीच तक ये रो-रो वेसल चलाया जाएगा। इसके लिए इसी बीच दोनों जगहों पर जेटीघाट तैयार करने के लिए स्थान चिह्नित करने का काम शुरू किया गया है।

Visited 7 times, 7 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर