कोलकाता : आरजी कर अस्पताल में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर से दुष्कर्म तथा हत्या के बाद से ही अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सुप्रीम काेर्ट ने अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्यों काे आदेेश दिया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी नारायण स्वरूप निगम ने बताया कि क्या क्या कदम उठाया जा रहा है। शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और राज्य सरकार के नए 'रात्रिर साथी' दिशानिर्देशों के बाद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हमारे रेजिडेंट डॉक्टर सम्पूर्ण रूप से सुरक्षा में काम कर सकें इसे निश्चित करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार हम पहले ही स्टेटस रिपोर्ट दे चुके हैं। हमने सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक काम करना भी शुरू कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सीआईएसएफ तैनात की गई है। राज्य सरकार ने डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की है।