अलीपुर और कालीघाट थाना क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर लगी रोक

अलीपुर और कालीघाट थाना क्षेत्र में 5 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर लगी रोक
Published on

कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने जारी किया निर्देश
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : लालबाजार और कॉलेज स्ट्रीट इलाके के बाद अब कोलकाता पुलिस ने कालीघाटा और अलीपुर थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू किया। इसके तहत अब कोई भी व्यक्ति या संगठन इन इलाकों में रैली या प्रदर्शन नहीं कर सकेंगे। गुरुवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर कीतरफ से इस सिलसिले में निर्देस जारी किया गया है। यहां उल्लेखनीय है कि बीते कुछ ‌ महीनों मेंकालीघाट इलाके में सीएम के आवासन के निकट कोई न कोई संगठन किसी मांग को लेकर प्रदर्शन करता रहता है। कभी भी अचानक कई लोग पहुंचकर इलाके में प्रदर्शन ककने सलगते हैं। इसके कारण कई बार पुलिस को भी परेशानी का सामना कर पड़ता है। ऐसे में सीएम आवास के निकट स्थित इलाकों में पुलिस ने धारा 144 लागू कर दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in