विद्यासागर सेतु पर मरम्मत कार्य शुरू, ट्रैफिक नियंत्रण में जुटी पुलिस | Sanmarg

विद्यासागर सेतु पर मरम्मत कार्य शुरू, ट्रैफिक नियंत्रण में जुटी पुलिस

कोलकाता : महानगर को हावड़ा से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण ब्रिज विद्यासागर सेतु के मरम्मत कार्य की बुधवार से शुरुआत हो गई। मरम्मत कार्य के दौरान वाहन चालकों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन की निर्देशिका जारी की गई है। पोर्ट इलाके से आने वाले मालवाहक वाहनों के अतिरिक्त अन्य सभी मालवाहक वाहनों को एजीसी बोस रोड, डीएल खान रोड क्रासिंग, मेयो रोड, श्यामबाजार क्रासिंग, टाला ब्रिज, बीटी रोड, डनलप होते हुए रवाना किया जाएगा। वहीं एक्साइड क्रासिंग से विद्यासागर सेतु जाने वाले मालवाहक वाहनों को जे एल नेहरू रोड, डोरिना क्रासिंग, सीआर एवेन्यू, श्यामबाजार क्रासिंग, टाला ब्रिज, बीटी रोड, डनलप होते हुए रवाना किए जाएंगे। जबकि पोर्ट इलाक से आने वाले मालवाहक वाहनों को क्लाइड रो से डायवर्ट कर सेंट जॉर्ज गेट रोड होते हुए स्ट्रैंड रोड, सीआर एवेन्यू, श्यामबाजार क्रासिंग, टाला ब्रिज, बीटी रोड, डनलप होते हुए रवाना किया जाएगा। वहीं कोलकाता ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी निर्देशिका में बताया गया है कि हावड़ा और कोलकाता से जाने वाले सभी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध ब्रिज की दोनों तरफ के प्रारंभिक कार्य के संपन्न होने के बाद लागू की जाएगी। वहीं मरम्मत कार्य के दौरान ब्रिज पर निर्माण अवशेष को फौरन हटाना होगा, जो किसी भी दुर्घटना के कारक न बने। मरम्मत कार्य के दौरान ब्रिज की दोनों तरफ रेकर मशीन को तैनात रखना होगा।

वहीं मरम्मत कार्य की जानकारी कोलकाता ट्रैफिक पुलिस, हावड़ा सिटी ट्रैफिक पुलिस और बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट को पूर्व सूचना देनी होगी। हुगली रिवर ब्रिज कमीशन (एचआरबीसी) ने विद्यासागर ब्रिज के रोप परिवर्तन का निर्णय किया है। रोप परिवर्तन का कार्य बुधवार से शुरू किया गया जो आगामी करीब 8 महीने तक जारी रहेगा।

इस कार्य के दौरान 6 लेन वाली सड़क में से केवल 2 लेन पर ही छोटे वाहनों के परिचालन की अनुमति होगी। जबकी बड़े मालवाहक वाहनों को अन्य रूट से रवाना किया जाएगा। गौरतलब है कि विद्यासागर सेतु पर जारी मरम्मत कार्य की वजह से ब्रिज के दो लेन पर सभी मालवाहक वाहनों का परिचालन बुधवार एक नवंबर से आगामी 8 महीने तक प्रतिबंधित है।

Visited 175 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर