सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज यानी मंगलवार को राज्य भर में धूमधाम के साथ रथयात्रा मनायी जायेगी। इस्कॉन की रथ यात्रा का उद्घाटन आज यानी मंगलवार काे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा दोपहर 1 बजे इस्कॉन मंदिर से किया जायेगा। सुबह 8 बजे पहाड़ी विजय के तहत भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी अपने-अपने रथों में इस्कॉन मंदिर से चलेंगे। सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक भगवान जगन्नाथ के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री का आगमन होगा और डोना गांगुली और उनकी मंडली द्वारा नृत्य प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे रथ यात्रा शुरू होगी। यह रथयात्रा इस्कॉन मंदिर, हंगरफोर्ड स्ट्रीट, एजेसी बोस रोड, सरत बोस रोड, हाजरा रोड, एसपीएम रोड, चौरंगी रोड, एक्साइड क्रॉसिंग, जे.एल. नेहरू रोड होते हुए आउट्राम रोड जायेगी।
Rath Yatra 2023 : कोलकाता में आज धूमधाम से मनेगी रथ यात्रा
Visited 416 times, 1 visit(s) today