कोलकाता : आज अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है। देश के कोने कोने में इस दिन की तैयारियां हो रही हैं। लोगों में इस दिन को लेकर काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। राम मंदिर के उद्घाटन में छोटी से छोटी चीज का ध्यान रखा जा रहा है। वहीं आपको बता दें कि इस खास दिन भगवान को विशेष भोग भी लगाया जाएगा। ऐसा में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन रामलला को बालूरघाट के गोविंद भोग चावल और सुंदरबन के शहद भी भोग के तौर पर भेजे जा रहे है। रविवार की सुबह बालुरघाट स्थित भाजपा के जिला कार्यालय ने एक कार्यक्रम के माध्यम से इस इस चावल को अयोध्या भेजा। इस दिन बालुरघाट के सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने नारियल फोड़कर और राम ध्वज लहराकर चावल की गाड़ी की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महासचिव बापी सरकार, पूर्व जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार समेत जिले के अन्य नेता भी मौजूद थे। इस दिन जिले से कुल 1001 किलो चीनी और चावल बालुरघाट से अयोध्या भेजा गया। वहीं भाजपा सांसद दिलीप घोष के सहयोग से राम मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर 101 किलो शहद सुंदरबन से अयोध्या भेजा गया।