कोलकाता : अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बंगाल के सभी जिलों में उत्साह का माहौल है। हुगली, पश्चिम मिदनापुर, जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी की जनता इस उत्सव को धूमधाम से मना रहे हैं। जो लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या नहीं जा सकें उन्होंने अपने ही क्षेत्र के राम मंदिर को अयोध्या बनाया दिया। कलबाजार, बांसबेड़िया स्थित राम मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। राम मंदिर में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर जलपाईगुड़ी के गौशाला में राम कथा का पाठ शुरू हो गया है। प्राणप्रतिष्ठा के समय आरती, भजन, कीर्तन हुआ। 51 हजार लड्डुओं के प्रसाद के रूप में व 200 किलो दूध की खीर बांटी गई।
Visited 141 times, 1 visit(s) today