Rain Alert : अलर्ट पर है राज्य सरकार, आज जमकर बरस सकते हैं बादल | Sanmarg

Rain Alert : अलर्ट पर है राज्य सरकार, आज जमकर बरस सकते हैं बादल

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज राज्य में भारी बारिश की संभावना है। दक्षिण बंगाल सहित 16 जिलों में भारी बारिश की सतर्कता है। इसके मद्देनजर नवान्न में मंगलवार को अहम बैठक हुई है। मुख्य सचिव एच के द्विवेदी के नेतृत्व में हुई बैठक में जिलों में पूरी व्यवस्था रखने के लिए कहा गया है, साथ ही मछुआरों को समुद्र में जाने पर रोक लगायी गयी है। मौसम विभाग ने कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कम दबाव के कारण तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। नवान्न ने जिला प्रशासन को भारी बारिश के कारण खतरे से बचने की चेतावनी दी। यहां तक ​​कि कोलकाता नगर निगम को भी अलर्ट कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से वर्चुअली बात की। मुख्य सचिव ने स्थिति पर नजर रखने के साथ ही खतरे से निपटने के लिए उचित कदम उठाने का आदेश दिया। बुधवार को राज्य के 16 जिलों में गरज के साथ भारी बारिश तथा 40 से 50 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसलिए मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है। मंगलवार को भी कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। कोलकाता में जलजमाव न हो, इसके लिए भी केएमसी को अलर्ट रहने को कहा गया है।
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव गहरे दबाव में बदल गया है। दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मिदनापुर, झाड़ग्राम, उत्तर 24 परगना, हुगली, बर्दवान, बांकुड़ा, पुरुलिया में भी भारी बारिश की संभावना है।
हालांकि, गुरुवार से निम्न दबाव धीरे-धीरे उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ेगा, जिससे तटीय इलाकों में हवा की गति बढ़ जाएगी और इसी के चलते मछुआरों को गुरुवार तक समुद्र में जाने पर रोक लगा दी गई है।

Visited 270 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर