सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गुरुवार की सुबह ठाकुरपुकुर इलाके में एक तेज रफ्तार पुलकार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह एक पुलकार स्कूली छात्रों को लेकर जोका से तारातल्ला की तरफ जा रही थी। आरोप है कि ठाकुरपुकुर के दासपाड़ा इलाके में पुलकार का पहिया सड़क के डिवाइडर पर चढ़ गया और पुलकार पलट गया। पुलकार के दुर्घटनाग्रस्त होते देख तुरंत मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे। हादसे में घायल पुलकार में सवार छात्रों का उद्धार किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया। आखिर कैसे दुर्घटना घटी, इसकी जांच की जा रही है। यहां उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले बेहला चौरास्ता पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कक्षा 2 के छात्र को कुचल दिया था। हादसे में छात्र की मौत हो गयी थी और उसके पिता बुरी तरह घायल हो गए थे। फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
Behala Road Accident : एक बार फिर बेहाला में स्कूल जा रहे छात्रों का …
Visited 145 times, 1 visit(s) today