मछली चोरी का विरोध करना पड़ा भारी

प्रतिशोध में तालाब में डाला जहर
Protest against fish theft proved costly
सांकेतिक फोटो
Published on

बशीरहाट : बशीरहाट सबडिवीजन के अंतर्गत बादुड़िया थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां मछली चोरी का विरोध करने पर एक मत्स्य पालक को प्रतिशोध का शिकार होना पड़ा। चोर ने बदला लेने के लिए तालाब में जहर डाल दिया, जिससे तालाब की सारी मछलियाँ मर गईं और मछली पालक को लाखों रुपये का भारी नुकसान उठाना पड़ा।

चोरी का विरोध करने पर धमकी

पीड़ित मत्स्य पालक की पहचान कादिरुल इस्लाम के रूप में हुई है। कादिरुल पिछले काफी समय से मछली पालन के सहारे अपनी आजीविका चला रहे थे। उनका आरोप है कि गाँव का एक युवक, जिसका नाम कमालुद्दीन है, पिछले कुछ दिनों से उनके और पास के एक पड़ोसी के तालाब से छिपाकर मछली चुरा रहा था

जब कादिरुल इस्लाम ने कमालुद्दीन को यह चोरी करते हुए रंगे हाथों देखा, तो उन्होंने उसे तुरंत रोका। सिर्फ रोकना ही नहीं, कादिरुल ने इस चोरी के बारे में गाँव के अन्य लोगों को भी बताया। इस बात को लेकर कादिरुल इस्लाम और कमालुद्दीन के बीच जमकर झगड़ा हुआ। आरोप है कि उस झगड़े के दौरान, कमालुद्दीन ने कादिरुल को गंभीर परिणाम भुगतने और भारी नुकसान पहुँचाने की खुली धमकी दी थी।

प्रतिशोध में विषैला हमला

कमालुद्दीन ने अपनी धमकी को अंजाम दिया। मंगलवार की रात, जब कादिरुल और उनका परिवार सो रहा था, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके लीज पर लिए गए मछली तालाब में विषैला पदार्थ डाल दिया।

अगले दिन सुबह जब कादिरुल तालाब पर पहुँचे, तो उन्होंने भयावह दृश्य देखा—तालाब की सभी मछलियाँ मर चुकी थीं और पानी की सतह पर तैर रही थीं। यह देखते ही कादिरुल और उनका परिवार सदमे में आ गया।

कादिरुल इस्लाम ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर यह मछली पालन शुरू किया था और मछलियों के बड़े होने पर उन्हें बेचकर वह कर्ज चुकाने वाले थे। इस घटना से उन्हें अनुमानित तौर पर लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जिससे उनकी रोजी-रोटी और कर्ज चुकाने की क्षमता पर गंभीर संकट आ गया है। उनका मानना है कि कमालुद्दीन ने ही गुस्से और प्रतिशोध में इस जघन्य कार्य को अंजाम दिया है।

पीड़ित कादिरुल इस्लाम ने तुरंत बादुड़िया थाने में कमालुद्दीन के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी कमालुद्दीन की तलाश कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस घटना में कमालुद्दीन के साथ और कौन-कौन शामिल था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in