GOOD NEWS! बंगाल में हरी सब्ज‌ियों की कीमतों पर अब लगेगी लगाम, सरकार ने जारी क‌िया नोटिस | Sanmarg

GOOD NEWS! बंगाल में हरी सब्ज‌ियों की कीमतों पर अब लगेगी लगाम, सरकार ने जारी क‌िया नोटिस

कोलकाता: राज्य सरकार ने बाज़ार में बढ़ती सब्ज़ी की कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत, अब हर दिन ताज़ी सब्ज़ियों की कीमतों की सूची संबंधित अधिकारियों को जमा करनी होगी। सूत्रों के अनुसार, पहले जिन कच्ची सब्ज़ियों की कीमतें ज्यादा थीं, अब वे घटने लगी हैं, लेकिन आलू और प्याज़ की कीमतें अभी भी अपेक्षाकृत अधिक बनी हुई हैं।

 

बारिश और शादी सीज़न के कारण बाजार में महंगाई
कृषि विपणन मंत्री बेचराम मन्ना ने कहा कि प्याज़ और आलू के अलावा बाकी सब्ज़ियों की कीमतें नियंत्रण में हैं, लेकिन बारिश के कारण फसल में कमी आई है, जिससे सप्लाई में कमी आई है। शादी के सीज़न के कारण भी कुछ स्थानों पर सब्ज़ियों की कीमतें अधिक हैं, लेकिन व्यापारियों का मानना है कि कुछ दिनों में कीमतों में कमी आएगी।

 

कीमतें अब होंगी काबू में
सरकारी सूत्रों का कहना है कि शीतकालीन सब्ज़ियां जब पूरी तरह से बाज़ार में आएंगी, तो कीमतें और भी काबू में आ जाएंगी। इसके अलावा, राज्य सरकार ने सुफल बंगाल स्टॉल्स के माध्यम से आलू की कीमतें नियंत्रित रखने का प्रयास किया है, जहां ज्योति आलू को 25 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जा रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आलू की कीमतों को लेकर कड़ी चेतावनी दी थी, जिससे प्रशासन ने और भी कड़े कदम उठाए हैं।

 

….रिया सिंह

Visited 50 times, 50 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर