हावड़ा में छठ घाट की तैयारियां अंतिम चरण पर, बाजारों में दिखी रौनक | Sanmarg

हावड़ा में छठ घाट की तैयारियां अंतिम चरण पर, बाजारों में दिखी रौनक

हावड़ा: हावड़ा में भी छठ की शुरुआत हो गयी है। प्रशासन की ओर से इस महापर्व के लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। हावड़ा के विभिन्न घाट जैसे नमक घोला घाट, बांधाघाट, शिवपुर घाट, तेलकल घाट, रामकृष्णपुर घाट आदि में तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रविवार को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाएगा तथा सोमवार को दूसरे दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। सभी छठ व्रती अपने घरों की सफाई में लगे हैं। छठ घाटों की सफाई के साथ सजावट का काम जारी हैै। पूर्व पार्षद शैलेश राय ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही राज्य के मंत्री अरूप राय ने विभिन्न घाटों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था। हालांकि इसके पहले काली पूजा का विर्सजन किया गया। इसके कारण घाट में गंदगी फैल गयी। इसकी सफाई शुरू कर दी गयी है। इधर उमेश राय ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी में किंग्स रोड नमकगोला घाट पर स्वयंसेवी संस्था हावड़ा कमल संघ एवं हावड़ा नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा घाट पर जमे मिट्टी को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। हावड़ा कमल संघ पिछले 28 वर्षों से यहा शिविर का आयोजन करता है। घाट पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यहां सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जाते हैं। बाली के गोशाला घाट को भी कई दिनों पहले ही सजाकर तैयार कर दिया गया। इसमें कई हजार लोग सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं। इस विषय में तृणमूल नेता धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि गोशाला घाट को तैयार कर दिया गया है क्योंकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसका वर्चुअली उद्घाटन करेंगी।

बाजारों में भीड़ : छठ को लेकर बाजार में सामानों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ शुरू हो गयी हैै। बंगबासी, हावड़ा एसी, हावड़ा मैदान, घुसुड़ी बाजार, लिलुआ बाजार, बेलूड़ व बाली बाजार में छठ पूजन सामग्रियों काे सजा दिया गया है। छठ पूजा को लेकर बाजार में सूप, डाला, पूजा सामग्री, नारियल आदि की डिमांड बढ़ गई है।

छठव्रतियों में बांटी गयी छठ की सामग्रियां : हावड़ा के वार्ड नंबर 29 इलाके में करीब सैकड़ों छठ​व्रतियों में पूजन सामग्रियां व साड़ियां वितरित की गयीं। इस मौके पर राज्य के मंत्री अरूप राय ने अपने हाथों से पूर्व पार्षद शैलेश राय की मौजूदगी में ये सामान बांटे। वहीं लिलुआ के मतवाला चौरास्ता में तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से छठव्रतियों में आटा, साड़ी समेत पूजन सामग्रियां बांटी गयीं। इसमें जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद रियाज अहमद, राजीव थम्मन, भाष्कर भट्टाचार्य समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Visited 120 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर