पीएम माेदी की पाकिस्तान को चेतावनी : फिर घर में घुसकर मारेंगे

कहा, ऑपरेशन सिंदूर जारी हैराज्य सरकार पर कड़ा प्रहार
पीएम माेदी की पाकिस्तान को चेतावनी : फिर घर में घुसकर मारेंगे
Published on

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार को पहली बार पश्चिम बंगाल पहुंचे और अलीपुरदुआर में भाजपा की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पीएम के इस बंगाल दौरे के साथ ही उन्होंने अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद भी कर दिया। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि हमने तीन बार पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है और फिर घर में घुसकर मारेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है। पीएम ने कहा कि आतंक को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ भारत सख्ती से पेश आयेगा। अलीपुरदुआर में सभा से पीएम मोदी ने राज्य सरकार पर भी कड़ा प्रहार किया। पीएम ने मुर्शिदाबाद व मालदह में हिंसा, शिक्षकों की नौकरी का मुद्दा, महिलाओं की सुरक्षा व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर जमकर राज्य सरकार को कोसा।

आतंकवादियों के दुस्साहस का सेना ने लिया बदला

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सशस्त्र बलों ने उन ‘आतंकवादियों के दुस्साहस’ का बदला लिया है जिन्होंने भारतीय महिलाओं की गरिमा का अपमान किया था। प्रधानमंत्री पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र कर रहे थे जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। मोदी ने कहा, ‘बंगाल की इस धरती से मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से घोषणा करता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किये गये बर्बरतापूर्ण अत्याचारों के बाद पश्चिम बंगाल में भी काफी रोष था। मैं अच्छे से समझता हूं कि आप सभी के अंदर भारी नाराजगी थी। आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने का साहस किया। हमारी सेना ने सिंदूर की ताकत दिखा दी। हमने इतने आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया जिसकी कल्पना भी पाकिस्तान नहीं कर सकता था।’

जन्म से ही आतंकवादियों को पनाह दी पाकिस्तान ने

पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के पास आतंक फैलाने के अलावा कुछ और नहीं हैै। अपने जन्म से ही यह देश आतंकवादियों को पनाह दे रहा है। देश के बंटवारे के बाद से वह केवल भारत पर हमला कर रहा है। बांग्लादेश में जिस तरह पाकिस्तान की सेना ने हत्या व बलात्कार किया था, उसे कोई नहीं भूल सकता। यह ही उनका सबसे बड़ा हथियार है। पीएम ने कहा, ‘आमने-सामने की लड़ाई होने पर पाकिस्तान अपनी हालत समझ जाता है और इस कारण ही वह आतंकवादियों का सहयाेग लेता है। हालांकि पहलगाम हमले के बाद भारत ने विश्व को बता दिया कि भारत में आतंकी हमला होने पर दुश्मन को इतनी बड़ी कीमत देनी होगी।’

अभी खत्म नहीं हुआ ऑपरेशन सिंदूर

पीएम माेदी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान को यह याद रखना होगा कि हमने 3 बार उन्हें उनके घर में घुसकर मारा है, हम शक्ति की पूजा करते हैं, महिषासुरमर्दिनी की पूजा करते हैं। यह 140 करोड़ भारतवासियों को मेरा संदेश है, ऑपरेशन सिंदूर अब भी खत्म नहीं हुआ।

पश्चिम बंगाल में 5 संकट बतायें पीएम ने

पश्चिम बंगाल को लेकर पीएम ने कहा कि यह समय पश्चिम बंगाल के लिए काफी महत्वपूर्ण है। ऐसे हाल में पश्चिम बंगाल के युवा समाज के हाथों में काफी अहम जिम्मेदारियां हैं। आज पश्चिम बंगाल के सामने कई संकट हैं। पीएम ने कहा, ‘समाज में बढ़ती हिंसा इसका एक उदाहरण है। दूसरा संकट मां-बहनों पर अत्याचार व असुरक्षा का है। तीसरा बेरोजगारी, चौथा संकट भयंकर दुर्नीति, सिस्टम के प्रति जनविश्वास कम हो जाना और पांचवा संकट गरीबों के अधिकारों की रक्षा सत्ताधारी पार्टी द्वारा छीन लेने का है।’

बंगाल में हमारे सामने बड़ी परीक्षा है, कमर कस लें

राज्य सरकार पर हमला बाेलते हुए पीएम ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल को अब हिंसा, तुष्टीकरण, महिला अत्याचार, दुर्नीति की राजनीति से मुक्त करना होगा। पश्चिम बंगाल के सामने भाजपा के विकास का मॉडल है। हम देश में कई राज्य सरकारें चला रहे हैं। मैं भाजपा कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि हमें यहां कमर कसकर उतरना हाेगा। हमारे सामने बड़ी परीक्षा है। यहां लोकतंत्र की पुनः प्रतिष्ठा करनी होगी। प्रत्येक परीक्षा को सुरक्षा, सुशासन की गारंटी देना चाहता हूं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in