कोलकाता : एक बार फिर से गर्मी का सितम दिन पर दिन बढ़ रहा है। इस बढ़ती गर्मी से बचने के लिए सड़कों पर निकले लोग कुछ पल के सुकून के लिए छांव भी ढूंढते दिखे। गर्मी के कारण मंगलवार को तेज धूप के साथ ही देर शाम तक उसम से लोग पसीने से तरबतर से रहे। पंखें-कूलर चलने के बावजूद लोगों को राहत नहीं मिली। वहीं वातावरण में उमस भी अपेक्षाकृत अधिक महसूस हुई। कुछ दिन से जारी उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान हैं। गरम हवाओं के साथ उमस ने आग में घी डालने का काम किया। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार तापमान 40 डिग्री तक जाने का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले सप्ताह में धीरे-धीरे गर्मी भी बढ़ेगी।
प्रभावित रहे सड़क पर निकलने वाले कामकाजी लोग
महानगर समेत समूचे जिले में मंगलवार का दिन गर्म रहा। झुलसा देने वाली गर्मी से पूरे दिन लोग प्रभावित रहे खासकर कामकाजी लोग जिन्हें सड़क पर निकलना पड़ा। इस लू भरी गर्मी से बचने के लिए लोग सड़कों पर छाता लिये तो कोई कोई मुंह बांधे दिखा। यह सब जतन करने बाद भी गर्मी ने लोगों खुब परेशान किया। गर्मी का सबसे ज्यादा असर तो बच्चों पर दिखाई दिया। कुछ बाइक सवार दंपती अपने बच्चों को पूरी तरह ढंककर ले जाते दिखाई दिए तो पैदल चलने वालों के कंठ ही सूख गए।