सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोमवार की शाम हुई बारिश और आंधी तूफान के कारण लोगों के कार्यालय से घर लौटने में पसीने छूट गए। तेज आंधी व तूफान के कारण ऑफिस से घर लौटने वाले लोग रास्ते में ही फंस गये। उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बसों के लिये इंतजार कर रहे लोगों ने किसी तरह सुरक्षित स्थानों पर शरण ली। वहीं हावड़ा-बर्दवान मेन लाइन में कुछ देर के लिये ट्रेन सेवा बाधित हुई। ओवरहेड तार पर केले का पेड़ गिर जाने के कारण भद्रेश्वर व हुगली में डाउन लाइन में ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं।
कई जगहाें पर उखड़े पेड़ भारी बारिश और आंधी-तूफान कहीं राहत तो कहीं आफत लेकर आयी। इस दिन कोलकाता में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गये जिस कारण गाड़ियां फंस गयी। रेड रोड, लेक गार्डेन्स समेत कई जगहों पर पेड़ उखड़े। लेक गार्डेन्स व सदर्न एवेन्यू में पेड़ गिरने के कारण एक व्यक्ति घायल हो गया। गाड़ी पर ही पेड़ जाने के कारण यह घटना हुई। गाड़ी में सवार व्यक्ति गाड़ी लेकर जा रहा था जिस दौरान पेड़ उस पर गिर गया। इसके अलावा हास्पिटल रोड, हेस्टिंग पार्क रोड, हाइड रोड, अलीपुर थाना के सामने बेलवेडियर रोड, शरत बोस रोड, बेकर रोड, सीएमआरआई के पास, कैमेक स्ट्रीट, एजेसी डीएल खान रोड क्रासिंग, एल्गिन रोड, एटीएम रोड, अलीपुर रोड, केपी रोड, सेंट जार्ज गेट रोड, जेम्स लांग सरणी, पाल डायोग्नोस्टिक सेंटर के पास, वार्ड नं. 123 में पेड़ गिरने के कारण ईस्टर्न फ्लैंक ब्लॉक हो गया। वहीं साउथ बाउंड ट्रैफिक भी इस कारण बाधित हुआ। पाइकपाड़ा रोड और स्ट्रैंडल रोड पर भी पेड़ गिर गये।
रुका अभिषेक का कनवॉय अचानक आंधी व तूफान के कारण बर्दवान के भातार में अभिषेक बनर्जी का नवज्वारे कार्यक्रम रोकना पड़ा। उनका कॉनवय भी इस आंधी तूफान में फंस गया। मंच के सामने का हिस्सा व रास्ते पर लगे बैरिकेड भी टूट गये।
ऑफ़िस से घर लौटने में लोगों के छूटे पसीने, आफ़त बनी बारिश
Visited 225 times, 1 visit(s) today