क्रिसमस पर महानगर के पर्यटन स्थलों पर उमड़े लोग

क्रिसमस पर महानगर के पर्यटन स्थलों पर उमड़े लोग
Published on

कोलकाता : सोमवार को क्रिसमस के दिन महानगर के सभी पर्यटन स्थलों, पार्कों व रेस्टोरेंट्स में लोगों की भारी तादाद में भीड़ देखने को मिली। लोग कोलकाता और राज्य के अन्य स्थानों पर विभिन्न पर्यटन स्थलों पर घूमने पहुंचे। हजारों लोग कोलकाता के पारंपरिक पर्यटन स्थलों जैसे अलीपुर चिड़ियाघर, विक्टोरिया मेमोरियल, भारतीय संग्रहालय, ईको पार्क और मिलेनियम पार्क सहित अन्य स्थानों पर उमड़ पड़े। दीघा, मंदारमणि और बक्खाली जैसे समुद्र तटीय स्थलों पर भी लोगों की भीड़ उमड़ी। हुगली जिले के बैंडेल चर्च और महानगर के सेंट पॉल कैथेड्रल में भी बड़ी संख्या में आगंतुक पहुंचे। पार्क स्ट्रीट पर भोजनालय ग्राहकों से भरे हुए थे। पार्क स्ट्रीट पर एक किलोमीटर के मार्ग में सांता क्लॉज और रेन्डियर, यीशू का जन्म और अन्य सुंदर डिजाइनों को दर्शाने वाले चमकदार पैनल लगे हैं। श्रीभूमि वीआईपी रोड, हरीश मुखर्जी रोड, एल्गिन रोड और पटुली झील पार सहित कई अन्य मार्गों को भी रोशन किया गया।विक्टोरिया में गेट बंद होने तक आते रहे लोगइसी क्रम में सोमवार को कोलकाता के मुख्य आकर्षण में से एक विक्टोरिया मेमोरियल में 40 हजार लोग घूमने और पिकनिक मनाने के लिये उमड़ पड़े। केवल विक्टोरिया ही नहीं, सेंट पॉल्स चर्च, बिरला तारामंडल समेत मैदान में काफी संख्या में लोग पहुंचे। स्थिति ऐसी रही कि लोगों को विक्टोरिया जाने के लिये मेट्रो स्टेशन से ही फुटपाथ पर चलने तक की जगह नहीं बची थी। वहीं मध्य कोलकाता में मैदान से लेकर पार्क स्ट्रीट इलाके में काफी चहल-पहल बनी रही। मौज-मस्ती करने वालों ने सुबह की सैर करने वालों के साथ-साथ आना शुरू कर दिया था और शाम 5 बजे गेट बंद होने तक आते रहे। पिछले साल विक्टोरिया मेमोरियल में कुल मिलाकर 38,247 लोग पहुंचे थे। हर साल की तरह इस साल भी काफी लोगों ने स्ट्रीट फूड, मैदान की यात्रा और घोड़े की सवारी कर क्रिसमस मनाया। वहीं अलीपुर चिड़ियाघर में ठंड का आगाज होते ही लोगों की भीड़ देखी जा रही है।चिड़ियाखाना में भी तिल रखने की जगह नहींअलीपुर चिड़ियाखाना में इस बार कई नये तरह के जानवर और पशु-पक्षी आये हैं जिन्हें देखने के लिये काफी भीड़ उमड़ी। पिछले साल 87,373 लोगों ने अपने परिवार और परिजनों के साथ यहां क्रिसमस का आनंद मनाया था। वहीं इस साल भी चिड़ियाखाना में तिल रखने की जगह भी नहीं बची थी और तकरीबन 65,000 लोग यहां उमड़े।सेंट पॉल्स चर्च में प्रार्थना में शामिल हुए लोगदूसरी तरफ सेंट पॉल्स चर्च में भी हजारों की संख्या में पर्यटकों की भीड़ देखने को मिली। इस दिन लोगों ने चर्च में प्रार्थना की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in