

सबिता, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भांगड़ नेता और पूर्व विधायक तृणमूल से निष्कासित होने के बावजूद अराबुल इस्लाम भांगड़ में राजनीति में हमेशा प्रासंगिक रहे हैं। पूर्व विधायक की विधानसभा पेंशन करीब तीन साल से बंद है। हाल ही में मामला अराबुल के संज्ञान में आया। उन्होंने तुरंत विधानसभा में संपर्क किया। उन्हें अपनी समस्या विधानसभा के पेंशन विभाग को बताने की सलाह दी गयी। सुझाव के अनुसार, अराबुल ने उनसे संपर्क किया। मामले को देखने के बाद, विधानसभा से पता चला कि अराबुल का लाइफ सर्टिफिकेट पिछले तीन वर्षों, यानी 2023 से विधानसभा में जमा नहीं किया गया है। इसलिए, उनकी पेंशन पिछले तीन वर्षों से रोक दी गयी है। सरकारी नियमों के मुताबिक, किसी भी सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी या पूर्व विधायक को हर साल नवंबर महीने में लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होता है। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अब जाकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा किया है। विधानसभा सूत्रों के मुताबिक लाइफ सर्टिफिकेट नहीं जमा होने के कारण पूर्व विधायक का पेंशन नहीं दिया जा रहा था। नये साल के प्रथम माह में आराबुल का पेंशन शुरू हाेने की उम्मीद है।