

महेशतल्ला : मटियाब्रुज के विधायक अब्दुल खालेक मोल्ला के नेतृत्व में रवींद्रनगर के आकड़ा फाटक में दो गुटों के बीच झड़प के बाद रवींद्रनगर थाने में एक शांति बैठक की गई। विधायक ने कहा कि इलाके में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच कर प्रभावित लोगों से मिलेंगे। इलाके में शांति कायम करने के लिए प्रशासन की ओर से महेशतल्ला में बीएनएस की धारा 163 दस दिनों के लिए बढ़ा दी गई। बता दें कि रवींद्रनगर आकड़ा फाटक में दो गुटों के बीच झड़प के मामले में डायमंड हार्बर पुलिस और कोलकाता पुलिस ने 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बैठक में डायमंड हार्बर पुलिस ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर अशांति करने वाले लोगों को चिह्नित कर गिरफ्तार करने की बात कही। इसके अलावा लोगों को किसी तरह के सहयोग के लिए पुलिस से संपर्क करने की अपील की। इस मौके पर वार्ड पार्षद सत्येंद्र सिंह और वार्ड सात के सब्यसाची बसु सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।