पार्थ, शांतनु और कुंतल को 11 अगस्त तक जेल हिरासत

पार्थ, शांतनु और कुंतल को 11 अगस्त तक जेल हिरासत
Published on

अब पार्थ के लिए दिल्ली से आ रहे हैं वकील
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : एसएससी नियुक्त‌ि घोटाले में मामले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी, कुंतल घोष, शांतनु बनर्जी सहित अन्‍य को सोमवार को 11 अगस्त तक जेल हिरासत में भेज दिया गया। सोमवार को सभी अभियुक्तों को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया था। इसके अलावा पार्थ चटर्जी ए‌वं कुंतल घोष की तरफ से अदालत में पेश की गयी जमानत की अर्जी पर सुनवाई आगामी एक जुलाई को होने की संभावना है। अदालत ने सुनवाई के लिए आगामी एक जुलाई का समय निर्धारित किया है। इसके अलावा सोमवार को बैंकशाल कोर्ट में स्थित विशेष ईडी अदालत में शांतनु बंद्योपाध्याय, अयन शील, पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी और माणिक भट्टाचार्य को पेश किया गया था। इस दिन सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत में कहा कि, अयन शील के मामले में अयन शील के खिलाफ सभी जरूरी जानकारियां हासिल कर ली हैं, केस डायरी में इसका उल्लेख है। अभियुक्त के खिलाफ कई अहम तथ्य हाथ लगे हैं। अदालत ने दोनों पक्ष की बातों को सुनकर सभी की जेल हिरासत की अवधि को 11 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का निर्देश दिया है।
वहीं, इस दिन अदालत में पेशी के दौरान पत्रकारों द्वारा पंचायत चुनाव के बारे में पूछने पर शांतनु बंद्योपाध्याय ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पंचायत चुनाव में भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। सूत्रों के अनुसार अर्पिता के बाद अब पार्थ की जमानत याचिका की पैरवी करने के लिए दिल्ली से वकील आ रहे हैं। आगामी 1 जुलाई को अदालत में निर्धारित तारीख के दिन दिल्ली के वकील पार्थ के लिए पैरवी करते नजर आ सकेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in