विकास भवन में छज्जा का हिस्सा गिरा, एक घायल

विकास भवन में छज्जा का हिस्सा गिरा, एक घायल
Published on

हादसे में कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोमवार की दोपहर विकास भवन के छज्जे का हिस्सा ढह गया। छज्जा ढहने से एक व्यक्ति घायल हो गया और 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायल व्यक्त‌ि को अस्पताल से प्राथमिक इलाज के बाद छोड़‌ दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर विकास भवन के अंदर वाले हिस्से में बिल्ड‌िंग की ऊपरी मंजिल से छज्जे का एक हिस्सा अचानत नीचे गिर गया। इस दौरान बिल्ड‌िंग के अंदर पार्किंग में खड़े 4 वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। हादसे में एक व्यक्ति का सिर भी फट गया। विकास भवन में काम करने वाले कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि बिल्ड‌िंग का रखरखाव ठीक से नहीं होने के कारण दुर्घटना घटी है। उन्होंने मांग की कि अविलंब पूरे मकान की फिर से जांच पड़ताल करवायी जाए, ताकि दोबारा ऐसी घटना न घटे। शिक्षा विभाग की ओर से घटना की जांच के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विकास भवन की पूरी बिल्डिंग के ही जांच कर उसकी मौजूदा हालत का रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in