Panchayat Elections : …तो इस समय होगा पंचायत चुनाव | Sanmarg

Panchayat Elections : …तो इस समय होगा पंचायत चुनाव

Fallback Image

जुलाई के मध्य तक पंचायत चुनाव की सम्भावना
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : राज्य में जुलाई महीने के मध्य तक पंचायत वोट होने की चर्चा तेज हो रही है।इसे लेकर फ़िलहाल कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सामग्रिक परिस्थिति पर ही पंचायत चुनाव निर्भर करता है।सूत्रों का कहना है कि राज्य के कई मंत्रियों व नेताओं से कहा गया है कि जुलाई के दूसरे सप्ताह तक पंचायत चुनाव होने की सम्भावना के अनुसार तैयारी करें। ऐसे में उसी के अनुसार नेता तैयारी में जुट गए हैं।इस बीच राज्य के नए चुनाव आयुक्त को नियुक्त करने को लेकर जिस प्रकार राज्य सरकार तैयारी कर रही है, उस कारण पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा और तेज हो गयी है। सूत्रों का कहना है कि गत 18 मई को ही नवान्न ने राजीव सिन्हा को राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर चुन लिया था मगर अनुमोदन के लिए फ़ाइल राजभवन में है। सूत्रों का कहना है कि शनिवार और रविवार छुट्टी है, ऐसे में शुक्रवार तक राजभवन से फ़ाइल को अनुमोदन नहीं मिलने के कारण अब सोमवार तक ही इस पर कुछ हो सकेगा।इस कारण भी चर्चा ज़ोरों पर है की जुलाई के मध्य तक पंचायत चुनाव हो सकते हैं।

Visited 75 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर