कोलकाता: लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को बंगाल पुलिस द्वारा टारगेट कर मुकदमा दर्ज करने के मामले में आज कलकत्ता हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। बीजेपी ने कलकत्ता हाईकोर्ट में दरवाजा खटखटाया है। आरोप के मुताबिक लोकसभा चुनाव में BJP को “परेशान” करने के लिए पुलिस ने मामला दायर किया गया है। याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अमृता सिंह ने मुकदमा दायर करने की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें: नए आपराधिक कानूनों के विरोध में CM ममता, PM मोदी को लिखा पत्र
बीजेपी ने हाई कोर्ट में दावा किया है कि विपक्षी नेता सुवेंदु अधिकारी के निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम पुलिस स्टेशन में 14 मई से 1 जून तक कुल 47 एफआईआर दर्ज की गई हैं। आरोप लगाया गया है कि BJP कार्यकर्ताओं को जानबूझकर परेशान करने, उन्हें मतदान से दूर रखने के लिए यह मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने उन प्राथमिकियों को चुनौती देने की मांग करते हुए शुक्रवार को अदालत का ध्यान इस मामले की ओर आकर्षित किया है। इसे देखते हुए जस्टिस सिंह ने केस दाखिल करने की अनुमति देते हुए कहा कि मामलों की सुनवाई 26 जून को होगी।