Onion Price Hike : फिर से रुलाने को तैयार है प्याज | Sanmarg

Onion Price Hike : फिर से रुलाने को तैयार है प्याज

– दाम पहुंचा 60 – 70 रुपए किग्रा. के करीब
  •  बढ़ रही कीमतों को लेकर आज से बाजारों में टास्क फोर्स की टीम करेगी माइकिंग

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : प्याज की कीमतों में भारी उछाल आया है। दिवाली से पहले प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले हफ्ते 35 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर बिक रहा प्याज अब 60 से 70 रुपये तक पहुंच गया है। हालांकि अलग अलग बाजारों में कीमत में मामूली अंतर संभव है। पिछले 20 दिनों में प्याज के रेट में इजाफा हुआ है। यह आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहा है। प्याज की बढ़ती हुई कीमतों पर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बढ़ती कीमतों के पीछे कारण है कि बाजार में प्याज की कमी है। अगले महीने नवंबर-दिसंबर तक बाजार में नया माल आ जाएगा। इस बीच प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंचने के आसार जताए जा रहे हैं। इस संबंध में टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्र नाथ कोले ने कहा कि फिलहाल प्याज के दामों में इजाफा हुआ है। ऐसे में बाजारों में प्याज 60 से 70 रुपये तक मिल रहे है।

उन्होंने कहा कि प्याज के दामों को लेकर बाजारों मेें संयुक्त रूप से निगरानी करने का आदेश भी जारी किया गया है। इसके लिए आज से ही महानगर के विभिन्न बाजारों में माइकिंग कर दुकानदारों से उचित दाम लिए जाने का अनुरोध किया जायेगा। इसके साथ ही दुकानदारों को टास्क फोर्स द्वारा चेतावनी दी जायेगी कि अगर वह ज्यादा मुनाफा रखकर प्याज को बेचेंगे तो उन लोगों पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

Visited 163 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर