

दक्षिण 24 परगना : भांगड़ तृणमूल नेता रज्जाक खान हत्याकांड में कोलकाता पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम रफीकुल खान है। वह भांगड़ दो नंबर ब्लॉक के विजयगंज बाजार के मरीचा बाजार का रहने वाला है। पुलिस ने अभियुक्त को सोमवार की रात को उत्तर 24 परगना जिले के हासनाबाद के सदरपुर इलाके से पकड़ा है। इस मामले में अब तक कुल 5 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इससे पहले मोफाज्जेल मोल्ला, अजहरुद्दीन मोल्ला, जहान अली और राजू मोल्ला को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला के करीबी तृणमूल नेता की उनके घर के पास ही हत्या कर दी गयी थी जिसके बाद राज्य की राजनीति में भूचाल आ गया है। कैनिंग पूर्व के विधायक शौकत मोल्ला ने मीडिया से कहा कि आईएसएफ के कुछ लोगों ने तृणमूल के साथ मिल कर रज्जाक हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस हत्याकांड को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है।